कलाली पर मिला युवक का शव, ज्यादा शराब पीने से मौत की आशंका

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में ग्राम कुसिया के पास स्थित कलाली में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान नर्मदापुर जिले के बाबई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचवारा निवासी संतोष पिता राकेश मीणा उम्र 32 वर्ष के रूप में की। हंडिया थाना प्रभारी आरपी कवरेती ने बताया कि युवक कुछ दिनों से अपने ससुराल नेमावर में रह रहा था। परिजनों के अनुसार, वह शराब का आदी था। इस कारण उसका पत्नी से अक्सर विवाद होता था। प्रारंभिक जांच में युवक की मौत अत्यधिक शराब पीने से होने की आशंका है। हालांकि, उसकी जेब से जहरीली दवा की शीशी भी बरामद हुई है। मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Views Today: 2

Total Views: 202

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!