ढाई लाख की लूूट को अंजाम देेने वाले शातिर अंतर्राज्यीय नेलोर गिरोह के चार को धर-दबोचा
पुलिस टीम ने दिन-रात की तलाश, कटनी से किया गिरफ्तार
अनोखा तीर, हरदा। कई राज्यों और जिलों में चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वहां की पुलिस को चकमा दे चुके नेलोर गिरोह ने हरदा में लूट की वारदात को अंंजाम दिया जिसके बाद हरदा पुलिस कप्तान अभिनव चौकसे की टीम ने आखिरकार आरोपियाों को कटनी में धर दबोचा। दिनदहाड़े हुईर् लूट की घटना के बाद चार दिनों तक दिन रात पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी रही। एसपी चौकसे खुद सूचना पर खंडवा जिले तक पहुंच गए और वहीं से शुरू हो गई लूटेरों की उलटी गिनती। अन्य जिलों और राज्यों में वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह यह भूल गया की यह हरदा पुलिस है जिससे बचना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन है।18 फरवरी को दिनदहाड़े रिटायर्ड रेलवे कर्मी से ढाई लाख रुपए लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूट के ढाई लाख रुपये नगदी भी बरामद कर ली है। पकड़े गए चारों आरोपी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपी पूर्व में मध्य प्रदेश के खरगोन और विदिशा सहित महाराष्ट्र के जलगांव में लूट की वारदात को अंजाम दे चुके थे। रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट के आरोपियों को पुलिस ने कटनी से गिरफ्तार किया है साथ ही उनसे लूट के ढाई लाख रुपए नगदी भी बरामद कर ली है गृह पूर्व में अन्य जिलों और राज्यों में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। यह गिरोह इतना शातिर था की वारदात के बाद पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। यह जीरो हा जहां वारदात को अंजाम देना होता है उसे जिले में नहीं रहते हैं बल्कि उसके सीमावर्ती जिले में अपना ठिकाना बनाते थे और इनका निशाना बैंक में लेनदेन करने वाले बुजुर्ग और महिलाएं होती थी। यह पहले बैंक जाकर रेकी करते थे और वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत निकल जाया करते थे। हरदा में हुई लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए यह खंडवा से 11:00 बजे हरदा पहुंचे थे और 12.30 पर लूट की वारदात को अंजाम देकर वापस खंडवा निकल गए थे। घटना के बाद से ही पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर गिरोह की तलाश की जा रही थी सूचना पर गिरोह का खंडवा में होना पाया गया। जब पुलिस खंडवा पहुंची तो वह खंडवा से कटनी के लिए निकल चुके थे। पुलिस टीम की दिन रात की गई मेहनत रंग लाई और गिरोह के चारों आरोपियों को पुलिस ने कटनी में धरदबोचा।
आरोपियों पर था 40 हजार का इनाम
हरदा में रिटायर्ड रेलकर्मी के साथ ढाई लाख की लूट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी अभिनव चौकसे ने 10 हजार एवं नर्मदापुरम संभाग के आईजी मिथिलेश शुक्ला ने 30 हजार का इनाम घोषित किया था। समें पुलिस की अलग अलग टीमों ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर चिह्नित कर लिया था। पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का ट्रैक किया। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने मध्यप्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ में भी लूट की घटनाएं की है। जिसमें से मुख्य आरोपी गोडडेटी सलमां पर रायपुर के सिविल लाइन थाने में वर्ष 2022 को लूट का मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि गत 29 अगस्त 2024 को विदिशा में भी आरोपियों ने डेढ़ लाख की लूट की थी। आरोपी चोरी की बाइक में नकली नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया जाता था। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लूट के ढाई लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए है। उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया रोबर्ट गिरबााल, कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले, संदीप सुनेेश, उप संदीप यादव, मानवेन्द्र सिंह भदौरिया, सीताराम पटेल, संंतोष श्रीवास्तव, सुबेदार उमेेश ठाकुर, सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रआर जगदीश पाण्डव, करणा साहूू, शैलेन्द्र धुर्वे, दुर्गेश सेंगर, नीरज चौरे, अजित चौरे, नीरज साहू सायबर सेल, लोकेश सातपुते, कमलेेश परिहार, आर पिंंटू उईके, वीरेन्द्र राजपूत साथ ही खण्डवा से प्रआर कला, आर पूजा केेथवास, शानू गुप्ता एंंव आर कुन्दन चौहान, सुमित दमाड़े की रही।
फरियादी बुजुर्ग ने दिया पुलिस को धन्यवाद
फरियादी रिटार्यड रेलवेकर्मी सुखराम बिल्लोरे ने पुलिस कप्तान अभिनव चौकसे, एसडीओपी अर्चना शर्मा और कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद मर्सकोले सहित अन्य पुलिस टीम को बदमाशों को पकड़ने और लूूट की पूूरी राशि बरामद करने पर धन्यवाद दिया।
Views Today: 4
Total Views: 260