मां अमृता देवी सामाजिक समन्वय समिति की बैठक संपन्न

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। रविवार को स्थानीय श्री जम्भेश्वर मंदिर नीमगांव में मां अमृता देवी सामाजिक समन्वय समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई।  समिति के द्वारा विभिन्न आवेदनो पर चर्चा हुई, जिसमें सभी लोगों ने सहमति प्रदान की। बैठक की अध्यक्षता हीरालाल खोखर ने की एवं मध्यक्षेत्र बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष आत्माराम पटेल, विश्नोई मंडल खातेगांव के अध्यक्ष जगदीश साहू घोड़ीघाट का विशेष आतिथ्य रहा। समिति के सदस्य रामदयाल झुरिया, श्यामलाल बेनीवाल उन्डावा, इमरतलाल जाणी, बालकिशन पटेल, रामगोपाल जाणी घोड़ीघाट, सेठी पटेल मुरझाल एवं अन्य सामाजिक लोग उपस्तिथ थे। संस्था के सचिव रामकृष्ण बेनीवाल सेठी ने बताया कि आगामी बैठक 20 मार्च गुरुवार को दोपहर 1 बजे खातेगाव के श्री बिश्नोई मंदिर में रखी गई है।

Views Today: 4

Total Views: 230

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!