भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा का अधिवेशन संपन्न

schol-ad-1

प्रांतीय गुर्जर सभा के हरदा अध्यक्ष बने रामकृष्ण दुगाया  
 अनोखा तीर, हरदा। प्रांतीय भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा के तत्वावधान में दो दिवसीय खुला अधिवेशन गुर्जर छात्रावास हरसूद में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में गुर्जर समाज के 4 हजार बंधुओं ने शिरकत की। अधिवेशन में समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं समाज को दिशा देने पर चिंतन किया गया। वहीं अधिवेशन के अंतिम सत्र में डॉ.रामकृष्ण दुगाया को हरदा अध्यक्ष एवं नयाखेड़ा सभा अध्यक्ष हरिप्रसाद मुकाति को बनाया गया। इसी प्रकार युवा सभा हरदा का अध्यक्ष संजय बिजगावने एवं नयाखेड़ा अध्यक्ष रामविलास चौधरी डेडगांव को बनाया, उपाध्यक्ष राजेश बांके, मनोज बागरे, राकेश आंजने का बनाया गया। यह अधिवेशन हर पांच वर्ष में होता है। सभी का कार्यकाल पांच वर्ष का रहेगा। इस आयोजन के साक्षी मंचासीन वृंदावनदास महंत की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। इस अवसर पर हरदा विधायक आरके दोगने, सीए राम गुर्जर, प्रकाश पटेल, सरदार भायरे, ठाकुरलाल मोरछले, मांगीलाल मुकाति, सालिगराम सनखेरे आदि उपस्थित थे।

Views Today: 4

Total Views: 306

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!