असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग के लिए ‘निरोगी काया अभियानÓ प्रारंभ

30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की होगी नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच
अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश में निरोगी काया अभियान 31 मार्च तक संचालित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिह ने बताया कि इस विशेष अभियान में 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज की स्क्रीनिंग की जा रही है। स्क्रीनिंग के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक पर जांच शिविर आयोजित किए जा रहे है। हितग्राहियों की जांच और उपचार की रिपोर्ट एनसीडी पोर्टल में दर्ज की जाएगी। रोगों की पहचान होने पर त्वरित रूप से आवश्यकतानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, एवं जिला चिकित्सालय में उपचार प्रारंभ किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि निरोगी काया अभियान के दौरान स्क्रीनिंग के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न बीमारियों के लक्षण, उससे बचाव एवं उपचार के संबंध में जानकारी दी जाएगी। डायबिटीज, उच्च रक्तचाप साइलेंट किलर बीमारियां मानी जाती हैं इसलिए इनकी नियमित जांच बेहद जरूरी है। इस अभियान में नॉन एल्कोहोलिक फैटी लीवर डिजीज की स्क्रीनिंग को भी शामिल किया गया है। परिवार के सदस्यों में पूर्व में इन बीमारियों के होने पर अपनी जांच अवश्य करवानी चाहिए।

Views Today: 2

Total Views: 306

Leave a Reply

error: Content is protected !!