विद्यार्थी जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी : संदीप सुनेश

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को किया जागरुक
अनोखा तीर, हरदा। हरदा आदर्श महाविद्यालय हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के पंचम दिवस में स्वयंसेवको द्वारा गांव में प्रभात फेरी निकली। इसके पश्चात शिविर स्थल पहुंच कर योग, प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार किया। तत्पश्चात परियोजना कार्य के अंतर्गत ग्राम में रैली निकाल कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डिजिटल जागरूकता एवं मेरा युवा भारत के लिए युवा का संदेश दिया। इसके अलावा स्वयंसेवको ने फलदार वृक्षों का पौधा रोपण कर उनका थाला बनाया। स्कूल में पेड़ों के समीप सोख्ता नाली व गड्ढे तैयार किए। प्रायमरी मिडिल स्कूली बच्चों के साथ बाल संरक्षण को लेकर बाल सभा लगाई। इसमें उन्हें गुड टच-बेड टच के बारे में जानकारी दी और बाल अधिकारो के बारे बताते हुए बाल संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यातायात पुलिस थाना प्रभारी संदीप सुनेश, बसंत राजपूत प्रदेश सहसंयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ तथा आशीष शर्मा जिला संगठन मंत्री अभाविप उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार आनंद गौर उपस्थित थे। इस सत्र की अध्यक्षता स्वयंसेवक मांगीलाल जाटव एवं स्वयंसेविका नेहा गुजरे ने की। मुख्य अतिथि यातायात पुलिस थाना प्रभारी संदीप सुदेश ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्था समाज एवं राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन एवं व्यक्तित्व निर्माण के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना बहुत आवश्यक है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान की चर्चा की। बसंत राजपूत ने कहा कि डॉ.अंबेडकर ने इतना सुंदर संविधान हमे सौंपा है, जिसमें हमें अधिकारो के साथ साथ कर्तव्य भी सौंपे है। युवाओं पर सामाजिक समरसता के साथ-साथ प्राकृतिक जनसंपदा की सुरक्षा और स्वच्छता के लिए जनचेतना फैलाना भी कर्तव्य है। हमारे मनीषियों ने देश को बड़ी मेहनत से सींचा है। आगे ये जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है। इसके पश्चात जिला संगठन मंत्री अभाविप आशीष शर्मा ने भी सभी स्वयंसेवको को शिविर की शुभकामनाएं देते हुए मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में आये अतिथियों के प्रति आभार सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र सोलंकी ने व्यक्त किया एवं मंच सफल का संचालन स्वयंसेवक बृजेश सुचार एवं स्वयंसेविका कशिश विश्वकर्मा ने किया।

Views Today: 24

Total Views: 24

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!