हरदा में कला जगत से जुड़े लोगों तथा प्रतिष्ठित नागरिकों ने किया फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन

ग्वालियर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

अनोखा तीर, हरदा। सतपुड़ा चलचित्र समिति और विश्व संवाद केंद्र, मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में 8 एवं 9 मार्च को ग्वालियर में ग्वालियर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन 20 फरवरी को हरदा में किया गया। इस अवसर पर हिंदी साहित्य अकादमी से दुष्यंत पुरस्कार सम्मानित डॉ.दुर्गेश नंदन शर्मा, गीत एवं गजल लिखने वाले कपिल दुबे, कवि एवं पत्रकार लोमेश गौर, नाटककार सुरेंद्र चौहान, वेब सीरीज में काम कर चुके संतोष कुमार, स्वावलंबी भारत अभियान एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता योगमाया शर्मा,  हरदा के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम को प्रोफेसर बसंत राजपूत ने संबोधित किया
कार्यक्रम में संघ के जिला प्रचार प्रमुख डॉ.विवेक भुस्कुटे ने कहा कि इस कार्यक्रम से हरदा जिले की प्रतिभाओं को एक अच्छा मंच मिल सकता है। इसलिए उन्होंने इसके अधिकतम प्रचार-प्रसार का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक फिल्में जनमानस को व्यापक स्तर पर प्रभावित करती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघ चालक नरेंद्र भामू भी उपस्थित रहे।
फिल्म फेस्टिवल में इन विषयों पर फिल्में आमंत्रित हैं  
ग्वालियर फ़िल्म फेस्टिवल में चार कैटेगरी में फिल्में आमंत्रित हैं- शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, कैंपस फिल्म एवं रील्स कैटेगरी। फेस्टिवल के विषय महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, जनजाति समाज, ग्रामीण विकास, सामाजिक सद्भावना, भारतीय संस्कृति, हमारी धरोहर एवं लोकल सक्सेस स्टोरी पर आधारित है। फिल्म की अवधि भी निर्धारित की गई है, जिसमें शॉर्ट फिल्म 15 मिनट, डॉक्यूमेंट्री अधिकतम 25 मिनट और रील्स के लिए 1 मिनट की हो।
मिलेंगे एक लाख के पुरस्कार
फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणी में पुरस्कृत श्रेष्ठ फिल्मों को कुल एक लाख रुपये के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। फिल्मों की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा चलचित्र समिति भारतीय चित्र साधना से संबद्ध है। भारतीय चित्र साधना 2 वर्षों में एक बार राष्ट्रीय स्तर का फिल्म फेस्टिवल आयोजित करता है। इसी तारतम्य में प्रान्त स्तरीय फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन इस वर्ष ग्वालियर में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शास्त्री महाविद्यालय हरदा में ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन हुआ।  इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ.संगीता विले, प्रशासकीय अधिकारी व्हीके विछोतिया, बसंत सिंह राजपूत, भगवती प्रसाद तिवारी, सावेंद्र पटेल, केएल मालवीय, डॉ.अंजली गुप्ता, प्रतिष्ठा कुमरेकर सहित बड़ी संख्या में स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Views Today: 26

Total Views: 26

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!