अनोखा तीर, हरदा। गत दिनों केबिनेट मीटिंग में प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के संवर्धन के लिए नवीन एमएसएमई विकास नीति-2025 का अनुमोदन किया गया है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सचिन रोमड़े ने बताया कि मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश एमएसएमई को औद्योगिक भूमि, भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम-2021 मे संशोधन का अनुमोदन दिया गया। लिए गए निर्णय अनुसार विकसित औद्योगिक भू-खण्डों एवं फ्लैटेड इण्डस्ट्रियल एरिया/कॉम्पलेक्स का आवंटन ई-बिडिंग पद्धति से तथा अविकसित भूमि का आवंटन ऑन लाईन प्रक्रिया आधारित पारदर्शी तरीके से आवेदन प्राप्त कर किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्रों का संधारण उद्योग संघ अथवा अन्य एजेंसी से किया जाएगा।
Views Today: 8
Total Views: 510