अनोखा तीर, भोपाल। शहर की व्यस्त सड़कों और फ्लाईओवर पर रोज लाखों गाड़ियां दौड़ती हैं। वहीं, सिग्नल पर गाड़ी रुकते ही सड़क किनारे से भागते हुए बच्चों की टोली आती है,जो खिलौने बेचते हैं या भीख मांगते हैं। कई बार बिना कुछ बोले उन्हीं बच्चों में से कुछ गाड़ियों की सफाई करने लगते हैं। सुशील कुमार जैन ने बताया कि ऐसे बच्चों की शिक्षा, संरक्षण, नैतिक मूल्यों के लिए सन 2022 से लालघाटी क्षेत्र भोपाल में संघर्ष कर रही एडवोकेट विनीता सिंह, मानवता और संरक्षक ट्रस्ट सचिव एडवोकेट विनीता सिंह ऐसे बच्चे जिनकी मां अशिक्षित ओर मजदूर पिता दिन में मजदूरी या छोटा मोटा काम कर ओर शाम ढलते ही शराब के नशे में अपना सारा पैसा उड़ा देते है। घर आकर मारपीट करते हैं, कई बार तो ये भी अनुभव रहा कि बच्चों को पढ़ने पढ़ाने से माता-पिता मना करते हैं। माता पिता या अन्य अपराधी प्रवृति
Views Today: 16
Total Views: 16