रोजगार मेले में 32 युवाओं का चयन

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन हरदा अंतर्गत ग्रामीण बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन ग्राम पंचायत भगवानपुरा में बुधवार को आयोजित किया गया। भगवानपुरा के रोजगार मेले में 53 युवाओं ने भाग लिया जिसमें से 32 युवाओं को रोजगार हेतु प्राथमिक रूप चयनित किया गया। मेले में वर्धमान यार्न भोपाल, वर्धमान फेब्रिक्स बुधनी, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड, प्रतिभा सिंथेक्स लिमिटेड पीथमपुर, सागर मैन्युफैक्चरिंग सागर एवं एसआईएस नीमच आदि संस्थाओं ने भाग लिया।

Views Today: 4

Total Views: 68

Leave a Reply

error: Content is protected !!