अनोखा तीर, हरदा। हरदा नगर पालिका परिषद द्वारा नागरिकों की सुविधा हेतु विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं। जनहितैषी विकासकार्यों की श्रृंखला में आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया ने नवीन बिजली गाड़ी स्काई लिफ्ट का पूजन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नपाध्यक्ष श्रीमती कमेड़िया ने कहा कि हरदा नगर के सभी वार्डो में स्टेट लाइट की समस्या बहुत रहती थी, इसी वजह से नवीन बिजली गाड़ी क्रय की है एवं हरदा शहर के 35 वार्डो में स्टेट लाइट भी लगाई जा रही है। इस कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती मीरा कुचबंदिया, कुंवर सिंह सानिया, शुभम इवने, मनोज महलवार, विनोद गुर्जर, सुनील बघेला, नर्मदा चौरसिया, राजू कमेडिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Views Today: 2
Total Views: 10