अनोखा तीर, हरदा। जिले की सिराली तहसील अंतर्गत खुदिया गांव के युवक को अपने विभाग में हिंदी के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान करने पर लगातार दूसरी बार केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। विदेश मंत्रालय अंतर्गत पासपोर्ट कार्यालय गोवा में वरिष्ठ पासपोर्ट सहायक के पद पर कार्यरत प्रेमसिंह चौहान को राजभाषा नीति के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए विगत दिनों वर्ष 2023-24 के लिए जयपुर में गृह राज्यमंत्री भारत सरकार नित्यानंद राय एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। पासपोर्ट सहायक प्रेमसिंह चौहान ने बताया कि वर्ष 2022-23 में भी महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया था। उन्होंने बताया कि कार्यालय में राजभाषा हिंदी के लिए विशेष प्रयास किए गए है, इसके लिए सहकर्मियो को भी प्रेरित कर कामकाज में हिंदी भाषा का उपयोग किया। उनकी उपलब्धि पर परिजनों, मित्रो ने उन्हें बधाई दी है।
Views Today: 2
Total Views: 14