करोड़ों की प्यास बुझाने वाली …सूखी नर्मदा

 गर्मी की दस्तक के साथ ही जल संकट के आसार बढ़े,
करोड़ों एमएलडी पानी प्रतिदिन महानगरों को हो रहा पम्पिंग
 अनोखा तीर, हंडिया। प्रदेश की लाईफ लाइन कहलाने वाली पुण्य सलिला मां नर्मदा का जल स्तर गर्मी की तपन के साथ ही दिनों-दिन कम होता जा रहा है। नगर, शहरों व महानगर के करोड़ों लोगों के सूखे कंठो की प्यास बुझाने वाली मां नर्मदा के अस्तित्व पर ही संकट की काली छाया नजर आने लगी है। आज व्यापक स्तर पर जगह- जगह मां नर्मदा के पवित्र जल की सप्लाई करने बड़े जल संयंत्र इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ओंकारेश्वर, खंडवा आदि शहरों को करोड़ों एमएलडी पेयजल की पूर्ति नगर निगम, एवं नगर पालिका द्वारा नर्मदा नदी से की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ नर्मदा खण्ड में हजारों की संख्या में पानी की मोटरों से किसानों के कृषि फार्म हाउस में पम्पिंग किया जा रहा है।  बताया जाता है कि शहरों, महानगरों को प्रतिदिन नर्मदा से करोड़ों एमएलडी पानी सप्लाई होता है। वहीं लाखों हेक्टेयर में फसलों को सिंचित किया जा रहा  है। जिससे जल स्तर निरंतर कम हो रहा है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार आने वाले दिनों में नर्मदा का जलस्तर और भी कम हो सकता है।

Views Today: 6

Total Views: 376

Leave a Reply

error: Content is protected !!