टायर फटने से हुआ हादसा
अनोखा तीर, हरदा। बुधवार को दोपहर करीब २ बजे नेशनल हाईवे पर एक चलती कार का टायर फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे ेमें कार के अंदर बैठे पांच लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक आसिफ पिता मिया खान उम्र ५० वर्ष निवासी अमरावती महाराष्ट्र, किशोर पिता जानू कोरकू उम्र २० वर्ष, पंजू पिता रामा कोरकू उम्र २५ वर्ष , भागीरथी पति छोटेलाल उम्र ५५ वर्ष तीनों निवासी डोडा पोखरनी भैंसदेही बैतुल घायल हो गए। आसिफ खान ने बताया कि उसके चहरे पर एक बीमारी हो गई है जिसके उपचार हेतु भागीरथी बाई ने एक दवाई बताई जो टेमागांव के पास जंगल में मिलती है। उसी के लिए हम टेमागांव जा रहे थे तभी टेमगांव के पास पेट्रोल पंप के नजदीक हमारी कार का टायर फट गया। टायर फटने कार अनियंत्रित हुई और गोल-गोल घुमते हुए सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे की जानकारी राहगीरों ने १०३३ वाहन को दी। जिसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
Views Today: 2
Total Views: 12