धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

schol-ad-1

क्षत्रिय मराठा समाज ने मनाई शिवाजी महाराज की ३९५वीं जयंती
  अनोखा तीर, हरदा। बुधवार को क्षत्रिय मराठा समाज ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस दौरान शहर में शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा श्री मल्हार मार्तण्ड मंदिर से शुरू हुई। समाज के एक युवा को शिवाजी की वेशभूषा में घोड़े पर बैठाया गया। यात्रा गणेश मंदिर चौक से चांडक चौराहा होते हुए घंटाघर चौक तक पहुंची। फिर बड़ा मंदिर होते हुए मल्हार मंदिर लौटी। महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। पूरे मार्ग पर जय भवानी जय शिवाजी के जयकारे गूंजते रहे। इस दौरान समाज के नेता ज्ञानेशराव मराठा, अनिल मराठा और लोकेश राव मराठा ने शिवाजी जयंती को शासकीय अवकाश घोषित करने और नई सब्जी मंडी में विवेकानंद कॉम्प्लेक्स के पास के चौराहे पर शिवाजी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। समाज के अध्यक्ष भिवाजीराव वाबले ने कहा कि इस वर्ष जयंती को एकता व सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। शिवाजी महाराज को याद करते हुए कहा कि उन्होंने स्वराज की स्थापना की। हिंदू समाज को एकजुट किया, मुगलों से लोहा लेकर अपनी वीरता साबित की।

Views Today: 4

Total Views: 154

Leave a Reply

error: Content is protected !!