२४ घंटे से ज्यादा समय बीता, पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई

ढाई लाख रुपए लूट मामला…
 अनोखा तीर, हरदा। शहर में दिन दहाड़े बढ़ी लूट की वारदात की घटना को २४ घंटे से भी ज्यादा समय बीत गया है और पुलिस अभी तक बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है। बीते मंगलवार को दिनदहाड़े दो बदमाश बाइक से आए और रिटायर्ड रेलवेकर्मी का ढाई लाख रुपए रखे बैग को लेकर गायब हो गई। बदमाश क्षेत्र में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए, लेकिन फिर भी पुलिस अभी तक उन्हें तलाश नहीं कर सकी। मामले में पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पर दस हजार रुपए का इनाम भी रखा है, बावजूद इसके कोई ठोस परिणाम मिलते नहीं दिख रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र में इससे पहले भी इस तरह की लूट की घटनाएं हुई है, जो जांच तक ही सीमित बनी हुई है इन मामलों में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और परिणाम शुन्य है। शहर में बढ़ती लूट की वारदातों से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

Views Today: 2

Total Views: 14

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!