बारात में शामिल हुए विधायक
सरकार द्वारा बेटियों का रखा जा रहा है ध्यान : विधायक शर्मा
अनोखा तीर, खातेगांव। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन का आयोजन स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में बुधवार को किया गया। जिसमें 132 जोड़ों का विवाह सपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक आशीष शर्मा ने उपस्थित होकर भावी दम्पति को घर-गृहस्थी के सामान के लिए 49 हजार रुपए की राशि के चेक वितरित किए। जनपद पंचायत सीईओ केपी राजौरिया ने बताया कि विवाह सम्मेलन में 132 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। जिसमें 45 जोड़ों का निकाह हुआ। साथ ही 46 जोड़ों का विवाह आदिवासी परंपरा के अनुसार हुआ। उन्होंने बताया कि इस बार के आयोजन का मुख्य आकर्षण बारात रही। हमने 32 ग्राम पंचायतों से 32 ट्रैक्टर-ट्रॉली आकर्षक साज-सज्जा कर बुलवाए। जिससे नेमावर रोड स्थित स्टेडियम से मंडी प्रांगण तक बारात निकाली गई। विधायक आशीष शर्मा भी ट्रैक्टर चलाकर बारात में शामिल हुए। विवाह में शामिल अतिथियों के लिए शुद्ध भोजन, शीतल जल एवं अन्य साजो सामान की व्यवस्था की गई थी।
विधायक ने विदाई गीत गाकर किया बेटियों को विदा
विदाई की बेला पर विधायक आशीष शर्मा ने खुशी-खुशी कर दो विदा तुम्हारी बेटी राज करेगी… गीत गाकर बेटियों को विदा किया। विदाई की बेला पर उन्होंने कहा कि आप आज से नए जीवन में प्रवेश कर रहे हैं। मेरी शुभकामनाएं है कि आप हर जिम्मेदारी को अच्छे से निभावों और मायके व ससुराल दोनों परिवारों का मान बढ़ाओ।
प्रदेश सरकार ने बेटियों के लिए कई हितेषी योजनाएं बनाई
कार्यक्रम में विधायक आशीष शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं। इन योजनाओं का लाभ बेटियों को मिल रहा है, जिससे आज की बेटियां और मातृशक्ति सशक्त हो रही है। प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री विवाह योजना सहित कई लाभकारी योजनाएं भी संचालित की जा रही हंै। इन योजनाओं से गरीब बेटियों का विवाह संपन्न हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह 1250 रुपए दिए जा रहे हंै। विधायक आशीष शर्मा ने सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया। विवाह सम्मेलन में मध्य प्रदेश तेजाजी बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गौरा, जपं अध्यक्ष सलिता मेराम धनवारे, नगर पंचायत अध्यक्ष सारिका नरेंद्र चौधरी, खातेगांव एसडीएम प्रिया चंद्रावत, जपं सीईओ केपी राजौरिया, तहसीलदार अरविंद दिवाकर, थानाप्रभारी विक्रांत झांझोंट, मंडल अध्यक्ष ललित गुर्जर, वीरेन्द्र राजावत, डॉ. आरएन यादव, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नंदू चौधरी, नगर परिषद सीएमओ निखिलेश चिंतामण, उमेश गुर्जर, पार्षद अजय विश्नोई, ललित विश्नोई, महेंद्र पंवार, दीपक पंवार, राकेश पंवार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 22