अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें, और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के स्तर का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने इस दौरान लोक निर्माण विभाग, पी आई यू, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सड़क विकास निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाएं पूर्ण करने के बाद संबंधित पंचायत को हस्तांतरित भी करते जाएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि वर्षा से पूर्व लंबित सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराएं, ताकि ग्रामीणजनों को वर्षा ऋतु में पहुंच मार्ग संबंधी समस्या ना आए।
Views Today: 2
Total Views: 160