कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

schol-ad-1

 अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में रूपीपरेटिया निवासी सुनीता ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में उसे आवास दिलाया जाए, जिस पर उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। हंडिया तहसील के ग्राम रिजगांव निवासी मुकेश सांखला ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर अपनी कृषि भूमि का नामांतरण कराने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होने तहसीलदार हंडिया को नामांतरण की कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। रन्हाईकला निवासी गेंदाबाई ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि उसके पति की मृत्यु तालाब में डूबने से हो गई थी, लेकिन अभी तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम को पात्रता अनुसार राहत दिलाने के निर्देश दिए। पिड़गांव निवासी शांतिबाई कौशल ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर बताया कि उसे पहले वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी, पिछले कुछ दिनों से बंद हो गई है, जिस पर उन्होने उप संचालक सामाजिक न्याय को आवेदिका की समस्या हल करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में दौली बाई निवासी आदमपुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास दिलाने का आवेदन कलेक्टर श्री सिंह को दिया, जिस पर उन्होने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पात्रता का परिक्षण कर आवेदिका को पात्रता अनुसार योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। पिडगांव निवासी बिस्मिल्ला बाई ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर बताया कि उसका बैंक खाता आधार से लिंक न होने से पेंशन बंद हो गई थी, अब खाता आधार से लिंक करा लिया है, अत: पेंशन राशि भुगतान कराई जाए, जिस पर उन्होने उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग को पेंशन भुगतान कराने के निर्देश दिए। ग्राम भुवनखेड़ी के ग्रामीणों ने भुवनखेड़ी से जिजगांवमाल तक सीमांकन कराकर सड़क निर्माण का बंद कार्य फिर से शुरू कराने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को कार्यवाही के निर्देश दिए।

Views Today: 8

Total Views: 222

Leave a Reply

error: Content is protected !!