पंचकोशी यात्रा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करें : कलेक्टर  

अनोखा तीर, हरदा। आगामी दिनों में आयोजित होने वाली पंचकोशी यात्रा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई परेशानी ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौक से वन मंडल अधिकारी अनिल चोपड़ा, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय के अलावा हरदा टिमरनी और खिरकिया के एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीर्थ यात्रियों के लिए पेयजल, शौचालय, यात्रा मार्ग में साफ सफाई तथा तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार के लिए जरूरी इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग में नदी किनारे घाटों पर रात्रि में प्रकाश व्यवस्था की जाए तथा यात्रा मार्ग में नर्मदा नदी के घाटों पर पर्याप्त संख्या में नगर सैनिक, गोताखोर एवं तैराक तैनात किए जाएं।

Views Today: 2

Total Views: 156

Leave a Reply

error: Content is protected !!