अनोखा तीर, हरदा। हरदा आदर्श महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का शुभारंभ ग्राम रन्हाई कलां में किया गया। यह शिविर 17 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अनुशासन व समाज सेवा का महत्व सीखा। प्रारंभ में सभी स्वयंसेवक महाविद्यालय में एकत्र हुए और बस द्वारा ग्राम रन्हाई पहुंचे। वहां शिविर स्थल की साफ-सफाई कर ध्वजारोहण किया गया। शिविरार्थियों को पांच समूहों में विभाजित कर उन्हें अनुशासन और नेतृत्व कौशल का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर का उद्घाटन
ग्राम पंचायत सरपंच मनोहरलाल देवड़ा और माध्यमिक शाला के प्राचार्य जफर अली ने किया। सहायक प्राध्यापक प्रभुदयाल उमरिया, सुनील लौंगरे, दीपिका गौर और दीपक ठाटे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयंसेवक रोहित यादव और तुलसी धनगर ने की। सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सरपंच मनोहरलाल देवड़ा ने विद्यार्थियों को समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास और श्रेष्ठ नागरिक बनने का संदेश दिया। प्राचार्य जफर अली ने एनएसएस के अनुशासन और देशभक्ति के मूल्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन तपिश सोलंकी ने किया और आभार छाया लौंगरे ने व्यक्त किया। शिविर में ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Views Today: 6
Total Views: 150