केवल दुरुस्त कराए या पांच हजार शुल्क जमा करें
अनोखा तीर, हरदा। शनिवार को शहर में बिजली विभाग ने लापरवाही पूर्वक और बिना नपा को सूचना दिए पेड़ों की छटाई का कार्य किया था। इस कार्य के दौरान बिजली विभाग ने चौराहों पर लगे शहर की सूरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की केबल तक काट डाली थी। इसी के चलते नपा सीएमओं कमलेश पाटीदार ने सोमवार को बिजली विभाग को पांच हजार का नोटिस जारी किया है। सीएम पाटिदार ने बताया कि बिजली विभाग के ठेकेदार-कर्मचारियों द्वारा पेड़ों की छटाई के कार्य के दौरान लापरवाही पूर्ण कार्य किया गया, जिसमें वृद्धाश्रम, कलेक्ट्रेट, पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरो की केबल टूटने से कैमरे बंद हो गए। जिसके बाद इसके संबंध में नागरिकों की सुरक्षा हेतु लगाए कैमरो की केबल को दुरुस्त कराने अथवा पांच हजार रुपए शुल्क नगर पालिका में जमा करवाने के लिए बिजली विभाग के सहायक यंत्री को पत्र लिखा गया है।
Views Today: 2
Total Views: 122