परीक्षा सिर पर, शिक्षक लापता, बच्चों का भविष्य अंधकारमय
अनोखा तीर, रहटगांव। रहटगांव वनांचल क्षेत्र में शिक्षा अधिकारियों का सतत दौरा होना चाहिए, क्योंकि कुछ स्कूलों में शिक्षक समय पर नहीं पहुंच रहे तो कहीं जा ही नहीं रहे हैं, जिससे वनांचल के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर पढ़ाई नहीं मिल रही है। इस संबंध में हमारे द्वारा वनांचल का दौरा किया गया, जिसमें ग्रामीणजनों ने बताया कि ग्राम वंशीपुरा में प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक सुभाषचन्द्र खड़िया 26 जनवरी का झंडा फहराने के बाद से ही नदारत हैं, जिससे अब बच्चों का भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा है। ग्रामीणों ने बताया की शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में सीख मिलें, वही तभी से उक्त शिक्षक से स्कूल विभाग द्वारा भी मोबाइल से संपर्क किया गया लेकिन किसी का भी मोबाइल रिसीव नहीं किया। इस संबंध में स्कूल की शिक्षिका शिमला विशेन से चर्चा की तो उन्होंने संतोषजनक जबाब नहीं दिया और कल सोमवार से अवकाश पर जाने का आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराने के लिए जल्द संपर्क किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने आदिवासियों कों शिक्षित करने की बहुत सी योजनाएं बनाई, जों बेहतर है, लेकिन कुछ शिक्षक ऐसी घोर लापरवाही करते जिससे सभी शिक्षकों पर बात आती है। ग्रामीणों ने चर्चा में बताया कि जल्द कलेक्टर से मांग की जाएगी कि एक टीम बनाकर वनांचल क्षेत्र की स्कूलों का निरीक्षण करें, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले।
Views Today: 4
Total Views: 240