न्यायालय ने याचिका की मंजूर
अनोखा तीर, भीकनगांव। स्थानीय नगर परिषद के चुनवा वर्ष २०२२ में सपन्न हुए थे। जिसमें वार्ड क्रमांक ५ से पार्षद पर निर्वाचित पूनम अमित जायसवाल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई थी। जिनका पाषर्द पद न्यायालय द्वारा शुन्य घोषित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचन के समय वर्ष 2022 में वार्ड क्रमांक 5 पार्षद पूनम अमित जायसवाल द्वारा अपने नामांकन निर्वाचन फॉर्म व शपथ पत्र में अपने ऊपर चल रहे अपराधिक रिकॉर्ड को छुपाया गया था। जिससे व्यथित व पीड़ित होकर वार्ड क्रमांक 5 के निवासी दूल्हे सिंह राजपूत द्वारा शपथ पत्र में सही जानकारी नहीं भरने व दो स्थानों की वोटर लिस्ट गोरड़िया व भीकनगांव में नाम होने के आधार पर पार्षद वार्ड क्रमांक 5 के पद को शून्य घोषित करने के लिए न्यायालय भीकनगांव में याचिका प्रस्तुत की गई थी। दिनांक ४ नवंबर २०२२ से चल रहे प्रकरण में १७ फरवरी २०२५ को निर्णय किया गया। उभय पक्षों को सुनने के पश्चात जिला न्यायाधीश किशोर कुमार निनामा ने याचिका को मंजूर करते हुए याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाते हुए वार्ड क्रमांक 5 भीकनगांव के पार्षद पद को शून्य घोषित किया गया। याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी अधिवक्ता हिमांशु अत्रे ने की तथा पूनम जायसवाल की ओर से पैरवी अधिवक्ता पवन चौबे के द्वारा की गई। तथा शेष प्रत्यार्थी की ओर से पैरवी अधिवक्ता अंकित मालीवाल के द्वारा की गई।
Views Today: 2
Total Views: 174