विकास पवार बड़वाह – हम फाउंडेशन संस्था द्वारा जबलपुर में राष्ट्रीय परिषद की सभा एवं प्रदेश काउंसिल का सम्मेलन किया गया। जिसमें उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। यह सभा एवं सम्मेलन जबलपुर के ग्वारीघाट के गीता धाम में आयोजित हुआ।
जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी ,प्रादेशिक पदाधिकारीगण एवं प्रांतीय पदाधिकारीगण शामिल रहे । जहा बड़वाह के शिक्षक शिवराज वर्मा को भी निरंतर सामाजिक गतिविधियां में कार्य करने हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।जबकि हम फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना आरस,जिला संरक्षक प्रवीण श्रीमाली, शाखा अध्यक्ष श्रीमती नीति देशवाली को भी पुरुस्कृत किया गया ।इस मौके पर श्री वर्मा ने बताया कि हम फाउंडेशन संस्था मानव सेवा में लगा हुआ हैं। हम फाउंडेशन भारत की प्रदेश काउंसिल की बैठक में जगतगुरू स्वामी राघव देवाचार्य ,जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह,हाकी खिलाड़ी पूर्व कप्तान मधु यादव एवं वेद प्रकाश शर्मा पूर्व कलेक्टर,राष्ट्रीय संरक्षक वी.डी मातेले,राष्ट्रीय अध्यक्ष निशिकांत चौधरी मौजूद रहे। जिनकी उपस्थिति में राष्ट्रीय ,प्रादेशिक ,प्रांतीय जिला और शाखाओं के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि संस्था के इस आयोजन में प्रदेश के मात्रा चार पदाधिकारियों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। जिसमें इकबाल अली भिंड,मुनमुन भट्टाचार्य जबलपुर, बालाघाट के युनुस खान और खरगोन जिले से शिवराज वर्मा को दिया गया। वही संस्कृति शाखा बड़वाह की श्रेष्ठ पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष श्रीमती रीना वर्मा,श्रीमती कविता चौहान, महामंत्री श्रीमती कीर्ति अरोरा को उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया । इस आयोजन में बड़वाह शाखा के उत्कृष्ठ कार्यों हेतु सात पुरस्कार मिले।इस अवसर पर सभी स्नेहीजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।
Views Today: 12
Total Views: 758