हैंंडपंप पर निर्भर हैं वाशिंदे
अनोखा तीर, मसनगांव। ग्राम में १ करोड़ २७ लाख रुपए की लागत से नल जल योजना का पानी पहुंचाने के लिए पाईप लाईन बिछाई गई है, इसके बावजूद पानी कई घरों में नहीं पहुंच रहा है। जिसमें इंदिरा आवास कॉलोनी में रहने वाले वाशिंदों को पेयजल के लिए हैंडपंप पर निर्भर रहना पड़ रहा है। पीएचई विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ठेकेदार के माध्यम से ग्रामो में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइपलाइन बिछाकर घरों में कनेक्शन दिए गए, जिसमें इंदिरा आवास कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए सिराली मार्ग पर बनी हुई टंकी से जोड़कर पानी पंहुचाने की कवायद की गई, पर सफल नहीं हुई, गांव से कॉलोनी की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है। ऐसे में इंदिरा आवास में टंकी का पानी पहुंचना मुश्किल है। ठेकेदार के द्वारा पानी पहुंचाने के लिए जो पाईप लाईन बिछाई गई है, वह कई जगह से फूटी हुई है। ऐसे में पानी पहुंचना तो दूर पानी छोड़ने में ही दिक्कत आ रही है। शुरुआत में जरुर कुछ घरों में पानी पहुंचा था, पर अधिकांश घर पानी न पहुंचने से योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल सका।
कॉलोनी में ट्युबवेल लगाने की मांग
इंदिरा आवास कालोनी में पानी घरों में पहुंचाने के लिए वाशिंदों ने विभाग के अधिकारियों से कॉलोनी में ही ट्यूबवेल खनन करवारकर कनेक्शन जोड़ने की मांग की है। लेकिन 2 साल बीतने के बावजूद व्यवस्था नहीं बन पाई। यदि विभाग आंगनबाड़ी भवन के बाजू में अलग से ट्यूबवेल करा कर कनेक्शन जोड़ दे तो कालोनी में पानी की व्यवस्था बन सकती है। इस प्रकार की मांग वैसे ग्रामीणों द्वारा एक बैठक में ठेकेदार तथा अधिकारियों के समक्ष रखी गई थी। लेकिन विभागीय अधिकारी नलकूप खनन की बजाय टंकी से पानी पहुंचने के लिए प्रयासरत दिखे, जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया तथा इंदिरा आवास के लिए अलग ट्यूबवेल और छोटी टंकी बनाने की मांग रखी गई। इस संबंध में पंचायत के सचिव नंदलाल बघेल ने बताया कि इंदिरा आवास कालोनी में पानी पहुंचने का प्रयास ठेकेदार द्वारा किया था, लेकिन कुछ घरों में ही पहुंचा। प्रेशर ना होने से पानी की गति कम रही। नलों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं आया। इसके बाद से ही इंदिरा आवास में नल योजना बंद पड़ी हुई है। विभाग से कालोनी में ट्यूबवेल खनन कर व्यवस्था बनाने की मांग की है।
Views Today: 2
Total Views: 188