नल-जल योजना में किया घटिया कार्य

schol-ad-1

 अनोखा तीर, रहटगांव। रहटगांव तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वनांचल में शासन द्वारा आदिवासियों को पानी मिल जाए इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके लिए शासन द्वारा नल-जल योजना के तहत टेंडर जारी कर कार्य ठेकेदार को दिए हंै, लेकिन वनांचल में ठेकेदार द्वारा गुणवत्तायुक्त काम नहीं किया गया है, जिससे आदिवासियों को काफी परेशानी होगी। नल-जल ग्राम पंचायत खमगांव में जहां अनेक ग्रामीण निवास करते हैं जिन्हें नलजल योजना का सुचारू रूप से लाभ नहीं मिल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रातामाटी,गोराखाल, मालेगांव में नल-जल योजना में काफी घटिया काम हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम रातामाटी में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन काम किया गया है, जिसके चलते पाइप लाइन खराब हो रही है। उप सरपंच जयराम पांसे, नंदराम पांसे श्यामलाल भास्कर, पूर्व उपसंरपंच विश्राम चौहान, पूर्व सरपंच बालाराम पांसे ने बताया कि ठेकेदार और पीएचई विभाग की मिलीभगत से कार्य खराब किया गया, जिसका खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा। ऐसे कार्य की जांच होना चाहिए, यहां अनेक जगह पाइप लाइन फटने लगी है, कई जगह चेंबर सही नहीं बनाए गए, वहीं नल के लिए जो ठिये बनाए है वह भी खराब होने लगे हैं। इसी प्रकार ग्राम बड़वानी, गोराखाल सहित वनांचल में भी कार्य किया गया है, जिनकी उच्च जांच की जाना चाहिए और पूरा काम होने के बाद ही ग्राम पंचायत को हैंडओवर लेना चाहिए। बाद में पंचायत को काफी परेशानी होती है। इस संबंध में हरदा पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री पवन सुत गुप्ता से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।

Views Today: 4

Total Views: 242

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!