४८० में से ३३४ अभ्यर्थियों ने लिया भाग
अनोखा तीर, हरदा। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार को हरदा के २ परीक्षा केंद्रों पर हुई। कुल पंजीकृत ४८० अभ्यर्थियों में से ३३४ ने परीक्षा दी। पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1४६ ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया और दूसरा सत्र दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक हुआ। प्रशासन ने १ सरकारी स्कूल और १ सरकारी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत परीक्षार्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद ही उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया गया। कलेक्टर कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी की गई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना नहीं मिली।
Views Today: 4
Total Views: 290