राजधानी कॉलोनी के रहवासियों ने की मूलभूत सुविधाएं देने की मांग

पानी मोटर खराब होने से दो दिनों से पानी को तरस रहे लोग
सफाई व्यवस्था भी नहीं, समय से नहीं पहुंच रही कचरा गाड़ी
 अनोखा तीर, हरदा। शहर की राजधानी अवासीय कालोनी के रहवासी इन दिनों खासी परेशानी का सामना कर रहे है। उन्हें पीने के पानी से लेकर साफ-सफाई की समस्या बनी हुई है। इन्ही समस्याओं के समाधान हेतु कालोनी के रहवासियों ने नपा अध्यक्ष को आवेदन देते हुए  मांग की है कि उनकी कालोनी को नर्मदा जल पाइप लाइन से जोड़ा जाए, क्योंकि आए दिन पानी की मोटर खराब होने से कालोनी में पानी की समस्या बनी रहती है। वर्तमान में दो दिनों से पानी की मोटर खराब होने से कालोनी में पानी की किल्लत हो गई है। पानी के टेंकर को ३५० रुपए तक शुल्क देना पड़ रहा है। साथ ही कालोनी में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। जगह-जगह खाली जगहों पर कचरा पसरा पड़ा है जिससे दिन-रात बदबू आती है, साथ ही इस कचरे से लोगों को बीमारा का खतरा भी बना हुआ है। कालोनी में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। कालोनी में आने वाली कचरा गाड़ी दोपहर ३ से ४ बजे आती है, इस कारण कालोनी वाले कचरा गाड़ी में कचरा नहीं डाल पाते है। कचरा गाड़ी का समय सुबह ११ बजे किया जाए। राजधानी कालोनी के रहवासियों ने अपनी समस्या के समाधान और मूलभूत सुविधाएं दिए जाने को लेकर नपा अध्यक्ष को आवेदन सौंपा है।

Views Today: 4

Total Views: 168

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!