दर्दनाक सड़क हादसा…

schol-ad-1

 

बाजार से पिता के साथ घर लौट रहे १२ वर्षीय बालक की मौत

-बाइक पर पीछे बैठा था, सामान के बेग में पैर फंसा और सड़क पर गिर गया

Oplus_131072

अनोखा तीर, हरदा। जिले के छिपाबड़ थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हादसे में 1२ वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक जब अपने पिता के साथ बाजार से वापस अपने घर जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। घटना शनिवार शाम की है। रविवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम पिता विष्णु अटले निवासी ग्राम रुनझुन उम्र १२ वर्ष अपने पिता के साथ बाजार सेे घरेलू सामान खरीदकर लौट रहे था। बाइक पर शुभम पीछे बैठा था तभी छीपाबड़ तालाब के पास शुभम का पैर बाइक पर टंगे सामान वाले झोले में फंस गया, जिससे वह चलती बाइक से गिर पड़ा। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल बच्चे को पहले खिरकिया अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। रविवार सुबह जिला अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।

Views Today: 6

Total Views: 272

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!