हरदा जाने का कहकर घर से दोस्त के साथ निकला युवक नहीं लौटा, गुमशुदगी दर्ज

schol-ad-1

२४ घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं लगा सुराग, पुलिस तलाश में जुटी
 अनोखा तीर, हरदा। जिले के केलनपुर गांव से दोस्त के साथ हरदा जाने का कहकर घर से निकला युवक वापस घर नहीं लौटा। घर से निकले युवक को लापता हुए 24 घंटे से ज्यादा समय हो गया है। परिजनों ने थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार लापता युवक राजेन्द्र उर्फ राजा पिता अजब सिंह राजपूत निवासी ग्राम केलनपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र है। राजेंद्र  के पिता अजब सिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि राजेन्द्र उनका इकलौता बेटा है जो गुरुवार दोपहर को गांव के एक अन्य युवक के साथ हरदा गया था। राजेंद्र के साथ गए युवक ने बताया था कि वे कलेक्ट्रेट जा रहे हैं। जिसके बाद उसने वापसी में राजेंद्र को पलासनेर में छोड़ दिया था। लेकिन राजेंद्र रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने सुबह से उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिवार ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लापता युवक की तलाश में जुटी है।

Views Today: 6

Total Views: 232

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!