‘रेवा शक्ति अभियान’ से लाभान्वित होने लगे हैं बेटियों वाले परिवार

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने हरदा जिले मे घटते लिंगानुपात को ध्यान में रखते हुए ‘रेवा शक्ति अभियानÓ प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत सिर्फ बेटी वाले परिवारों को ‘रेवा शक्ति कार्डÓ प्रदान किए गए हैं। इन कीर्ति कार्ड के आधार पर होटल, स्कूलों, स्टेशनरी दुकानों, किराना दुकानों, शॉपिंग मॉल, अस्पताल, नर्सिंग होम आदि में आकर्षक डिस्काउंट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिला प्रशासन के इन प्रयासों का असर अब दिखने लगा है। पिछले दिनों योगेंद्र सिंह जब खिरकिया नगर में ओम फोटोकॉपी एवं स्टेशनरी स्टोर पर स्टेशनरी सामग्री खरीदने के लिए गए तो उन्हें वहां ‘कीर्ति कॉर्नरÓ का बोर्ड देखकर उन्होंने अपना कीर्ति कार्ड दिखाकर खरीदी गई स्टेशनरी सामग्री पर 10 प्रतिशत छूट प्राप्त की। योगेंद्र ने बताया कि उसके परिवार में सिर्फ बेटियां ही हैं जिसके आधार पर उन्हें जिला प्रशासन ने ‘कीर्ति कार्डÓ प्रदान किया है, और इसी के आधार पर उन्हें स्टेशनरी के बिल भुगतान में डिकाउंट मिला तो बहुत अच्छा लगा। इसके अलावा खिरकिया नगर के वार्ड 14 निवासी कीर्ति कार्ड धारक अशोक भी सिर्फ बेटी वाले परिवार का सदस्य होने से कीर्ति कार्ड धारक है। अशोक जब जम्भ स्पोटर््स सेंटर खिरकिया पर सामग्री खरीदने गये तो उन्हें प्रोपरायटर ऋषि विश्नोई ने बिल की कुल राशि में 15 प्रतिशत का डिस्काउण्ट दिया। इसी तरह अबगांव खुर्द निवासी रमेश नरवरिया ने हरदा के अपना बाजार से सामग्री क्रय की तो उन्हें भी कीर्ति कार्ड पर दुकानदार ने डिस्काउंट दिया।

Views Today: 2

Total Views: 12

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!