पशुपालन जागरुकता माह अंतर्गत शिविर का आयोजन किया

देवास : पशुपालन एवं डेयरी विभाग के द्वारा पशु कल्याण एवं पशुपालन जागरुकता माह प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इसके अंतर्गत ग्राम सिरोल्‍या में दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था पर विकासखंड स्तरीय पशु उपचार एवं जागरूकता शिविर का आयोजन मंगलवार को विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मनोहर सिंह पवार, डेरी सोसायटी के अध्यक्ष ईश्वर लाल चौधरी, डेरी सोसायटी के उपाध्यक्ष श्रीराम विश्वकर्मा तथा संचालकगण सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

इस दौरान विधायक श्री चौधरी ने कहा कि हम सभी कृषकगण हैं, हमें ज्यादा से ज्यादा पशुओं का पालन करना चाहिए। पशुओं का पालन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। बगैर पशुओं के खेती करना संभव नहीं है। इसके लिए हम अधिक से अधिक पशुओं का पालन करें। उन्होंने ग्राम वासियों को उन्नत पशुपालन करते हुए पशु बीमा करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही पशुपालन विभाग ‌द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं जैसे पशुपालन केसीसी, पशु बीमा, सेक्स सोर्टेड सीमन द्वारा कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी पशुपालकों को दी गई।

उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने बताया कि इस दौरान शिविर में 128 पशुओं की सामान्य बीमारियों का उपचार एवं निदान तथा 152 पशुपालकों को औषधी वितरण हुआ। चिकित्सकीय कार्य विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार जैन एवं वकील सिंह सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी द्वारा सम्पादित किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 246

Leave a Reply

error: Content is protected !!