नर्मदापुरम:- कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार एवं सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार के मार्गदर्शन में जिले मे सर्वाइकल कैंसर से बचाव एवं जागरूक बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शनिवार 8 फरवरी को मुस्कान संस्था न्यास कॉलोनी इटारसी में निवास करने वाली 30 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन चिकित्सालय इटारसी के अधीक्षक डॉ आर.के.चौधरी, डॉ ज्योत्सना पवालया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), मुस्कान संस्था प्रभारी रितु राजपूत की निगरानी में लगाई गई। डॉ ज्योत्सना के द्वारा जानकारी दी गई यह वैक्सीन गर्भाशय कैंसर से बचने के लिए लगाई जाती है। वैक्सीन शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाती है इसके अभी तक कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिले हैं यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
सर्वाइकल कैंसर की शुरुआती अवस्था में महिलाओं में कोई लक्षण नजर नही आते है, शुरुआती अवस्था में सर्वाइकल कैंसर का पता लगने पर इसका उपचार आसान रहता है। सर्वाइकल कैंसर की जॉच वी आई ए (विजुअल इंस्पेक्शन विथ एसिटिक एसिड) के माध्यम से की जाती है, यह एक साधारण परीक्षण है जिसके द्वारा आसामान्य कोशिकाओं का पता लग जाता है।
मुस्कान संस्था के टीकाकरण में वंदना राज, शिवानी झालिया, विनम लोवंशी, निकिता मालवीय आशा कार्यकर्ता, मुस्कान संस्था स्टॉप रानी राजपूत, मोना जॉनसन, ज्योति मालवीय का विशेष सहयोग रहा।
Views Today: 10
Total Views: 216