ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व शिविर लगाएं, राजस्व वसूली बढ़ाएं

schol-ad-1

 

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को दिए निर्देश

अनोखा तीर, हरदा। ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व शिविर आयोजित कर किसानों की ई-केवायसी, आधार से खसरा लिंकिंग, नक्शा तरमीम जैसी कार्यवाही पूर्ण की जाए। ये शिविर 10 से 25 फरवरी के बीच सभी तहसीलों में आयोजित करें। इन शिविरों में किसानों की यूनिक आईडी भी बनाइ जाए ताकि किसानों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत प्राप्त राशि सीधे खाते में जमा हो सके। सभी एसडीएम इन राजस्व शिविरों के लिए आवश्यक व्यवस्था व तैयारी करें। इन शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार गांव में पहले से मुनादी कराकर किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार सुबह कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम को दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सतीश राय एवं संजीव नागू भी मौजूद थे।

अवैध गतिविधियों को सख्ती से रोकें

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि राजस्व वसूली बढ़ाएं। उन्होने कहा कि राजस्व वसूली बड़े बकायादारों से शुरू करें। उन्होने निर्देश दिये कि 10 से 25 फरवरी के बीच सभी पटवारी, राजस्व निरीक्षक व अन्य अधिकारी मुख्यालय पर ही रहें, कोई भी मुख्यालय से बाहर न जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में शराब के अवैध विक्रय, अवैध उत्खनन व जुआ व सट्टा जैसी गतिविधियों को प्रभावी ढंग से रोका जाए। परिवहन विभाग के माध्यम से बिना बीमा, पंजीयन और फिटनेस वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। वाहनों पर लगे हूटर हटाने की कार्यवाही भी की जाए। उन्होने निर्देश दिये कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्रों और डीजे के संबंध में कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही करें। सभी एसडीएम अपने स्तर पर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करें।

Views Today: 2

Total Views: 224

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!