अनोखा तीर हरदा। बुधवार की रात करीब ९ बजे नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर भिरंगी रेलवे गेट के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला हिस्सा कार में फंस गया। हादसे के बाद कार चालक भाग निकला। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान खंडवा जिले के नया हरसूद निवासी प्रफुल्ल शर्मा 36 साल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक प्रफुल्ल खिरकिया की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार एमपी ०७ सीएफ ०८६९ ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा। बाइक का अगला हिस्सा कार में फंस गया। वही कार चालक कार छोड़कर भाग गया। इस दौरान घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने कार और बाइक का विडियों बना लिया। एक विडियों में पता चला की कार में अन्य लोग भी सवार थे जिन्होंने बताया कि वह घोड़ाकुंड गांव के निवासी है और यह कार किराए से पास ही के गांव गांगियाखेड़ी से लेकर आए है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची छिपावड़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार मालिक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कार ग्वालियर की किसी महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है। गुरूवार सुबह अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Views Today: 2
Total Views: 170