मुख्यमंत्री ने आम नागरिक की तरह किया ट्रेन में सफर

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को नर्मदा जयंती महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और मां नर्मदा की पूजन अर्चना कर इंटरसिटी एक्सप्रेस से नर्मदापुरम से आम आदमी की तरह ट्रेन से भोपाल के लिए रवाना हुए। करीब रात 10.16 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों, उनके परिजनों व अन्य नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों को दुलार किया, उनके साथ फोटो/ सेल्फी खिंचवाये और सभी की कुशलता की जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नर्मदापुरम में आयोजित मां नर्मदा जन्मोत्सव एवं गौरव दिवस महोत्सव-2025 में सम्मिलित होने के उपरांत ट्रेन से भोपाल आने की इच्छा व्यक्त की। नर्मदापुरम से आरकेएमपी स्टेशन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक सामान्य यात्री की तरह अपनी यात्रा की। उन्होंने रेल की बोगी में मौजूद सभी यात्रियों के साथ बेहद आत्मीयतापूर्वक वार्तालाप कर रेल यात्रा का भरपूर आनंद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने यात्रियों से राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की और उनसे फीडबैक भी लिया।

 

Views Today: 8

Total Views: 158

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!