यातायात पुलिस ध्यान दें…

 

युवाओं के बाइक स्टंट और तेज रफ्तार पर रोक की जरूरत

-पुलिसकर्मी चौराहो पर कम.. आसपास की दुकानों और खड़े ऑटो रिक्शा में बैठे ज्यादा दिखाई देते हैं..

-बाइकर्स आम राहगीरों को बना रहे हादसे का शिकार

लोकेश जाट, हरदा। शहर से जुड़ी सड़कों और मुख्य मार्गों पर आए दिन देखने में आ रहा है कि नव युवक बाइक को तेज रफ्तार से चलाते हुए निकलते है। इनकी गति इतनी तेज होती है कि ेराहगीर डर जाते है। वहीं कई बार यह दूसरें लोगों को हादसे का शिकार बनाकर घायल कर देते है। बाइक पर नव युवकों का स्टंट करने और तेज गती में बाइक को लहराते हुए चलाने का प्रचलन भी दिनों-दिन बढ़ते जा रहा है। इन पर रोक लगाने की जरूरत है। जिससे की आम राहगीर को सड़क हादसे से बचाया जा सके। इसके लिए यातायात पुलिस को इस ओर ध्यान देकर ठोस कदम उठाना चाहिए। शहर में बाइक से घुम रहे कई युवक तो बालिग भी नहीं होते है, जो फर्राटे से एक्शन में बाइक चलाते है। ऐसे बाइर्क्स जो यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना कर रहे है उनके विरूद्ध कार्यवाही तेज की जानी चाहिए। यूं तो समय-समय पर पुलिस चौराहो पर चैकिंग करते देखे जा सकते है कुछ घंटे कार्रवाई कर चालान बनाने के बाद गायब हो जाते है। विषेश आदेश पर ही इस तरह की चैकिंग चलाई जाती है। जबकि अधिकत्तर समय पुलिसकर्मी चौराहों पर कम और खड़े ऑटो रिक्शा दुकानों पर ज्यादा बैठे दिखाई देते है। वहीं वाहन चैकिंग की हकीकत भी किसी से छुपी नहीं है। पटाखे की आवाज वाले मोडीफाईड साइलेन्सर पर कार्यवाही का अभियान भी कुछ दिन चला फिर यह अभियान भी ठंडे बस्ते में चला गया। रोजाना शहर सहित जिले के किसी न किसी कोने से बाइक भीडंत और सड़क हादसे की घटना सामने आ ही जाती है। इन पर लगाम लगाने यातायात पुलिस को ध्यान देने की आवश्यकता है।

लोगों को भी जिम्मेदारी को हो अहसास

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नाबालिग तेज रफ्तार से बाइक चलाते देखे जा सकते है। लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए कि वह अपने नाबलिग बच्चों को बाइक चलाने ना दे। जिससे कि उनके बच्चे और अन्य राहगीर किसी भी तरह के सड़क हादसे का शिकार ना हो। कई लोग अपने नाबालिग बच्चों को बाइक देकर चलाने देते है और सोचते है कि उनका बच्चा बहुत सही काम कर रहा है, मगर यह गलत है। इससे वह यातायात नियमों का उल्लघंन कर रहे है और अपने बच्चे सहित अन्य लोगों को खतरे में डाल रहे है।

बाइक से स्टंट करते युवक ने ६५ वर्षीय बुजुर्ग को मारी टक्कर, घायल

शनिवार को शहर के मुख्य मार्ग छिपानेर रोड़ पर स्टेडियम के पास एक युवक अपनी पल्सर बाइक को तेज रफ्तार में लहराते हुए स्टंट कर रहा था। तभी उसने सड़क पर पैदल चल रहे एक ६५ वर्षीय बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बुजुर्ग घायल हो गए और वहां भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना स्थल पर मौजुद पुलिसकर्मी ने युवक को पकड़ा और थाने लाए साथ ही रिक्शा से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया। गनीमत रही की बुजुर्ग को कोई गंभीर चोंट नहीं आई, उनके चहरे और सिर पर मामूली चोट लगी। जिसका जिला अस्पताल में उपचार कर घर भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मदललाल पिता शिकदर कतिया उम्र ६५ वर्ष निवासी शर्मा कालोनी अपने परिवार के साथ घंटाघर बाजार करने पैदल जा रहे थे तभी छिपानेर रोड स्थित स्टेडियम के पास एटीएम के सामने एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। बुजुर्ग के साथ के परिजनों ने बताया कि बाइक सवार अपनी पल्सर गाड़ी को अंधगति से चलाते हुए सड़क पर लहरा रहा था वह अचानक मदनलाल की ओर आया और टक्कर मार दी। जबकि हम सभी सड़क के साइड में चल रहे थे।घर में शादी होने के कारण हम सभी घंटाघर बाजार में खरीददारी करने जा रहे थे। बाइक की टक्कर से उन्हें चोंट आए बुजुर्ग होने के कारण उन्हें घबराहट भी होने लगी। घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गई वही पुलिसकर्मी भी आ गए और बाइक सवार युवक को पकड़कर थाने ले गए। हम दादा मदनलाल को रिक्शा से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनका उपचार कराया गया।

Views Today: 2

Total Views: 352

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!