अनोखा तीर, हरदा। शनिवार सुबह जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया। मामला पुणे से दानापुर जा रही पुणे-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन का है। ट्रेन की एस-5 बोगी के पहिए से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद रेल कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को टिमरनी स्टेशन पर रोक लिया। घटना सुबह साढ़े नो बजे की है, जब चारखेड़ा स्टेशन से गुजरते समय रेल कर्मचारियों ने बोगी से धुआं निकलते देखा। तकनीकी जांच में पता चला कि एस-5 कोच का हॉट एक्सल गर्म हो गया था, जिससे पहिये जाम होने का खतरा था। यह स्थिति बेहद गंभीर थी, क्योंकि इससे ट्रेन के पटरी से उतरने का जोखिम था। सुरक्षा को देखते हुए रेलवे के तकनीकी दल ने एस-5 बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया। करीब दो घंटे के बाद 11:45 पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 504