अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी

 

अनोखा तीर, हरदा। शनिवार को टिमरनी पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्राली पर कार्रवाई की है। पुलिस को क्षेत्र में अवैध रेत चोरी कर परिवहन करने की सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टिमरनी के मार्ग दर्शन मे एवं दिशा निर्देशन मे थाना से सउनि राजेश रघुवंशी, आरक्षक चालक अक्षय पंवार एवं आरक्षक गनमेन मुकेश धुर्वे मौके पर रवाना किया किया गया। जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रेत का परिवहन करते एक जानडीअर ट्रेक्टर को पकडा जिसमें लगी ट्रॉली में रेत खनिज भरी हुई थी। ट्रेक्टर के चालक से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम ललीत पिता राकेश ढोके उम्र 18 साल निवासी ग्राम बघबाड़ का होना बताया। जिससे ट्राली में भरी रेत के परिवहन के संबंध में रायल्टी और वैध दस्तावेज मांगे गए तो उसने बताया कि वह गंजाल नदी बघबाड़ से रेत चोरी से भरकर लाया है। जिस पर चालक के विरूद्ध धारा 303 (2) बी.एन.एस एवं 4/21 खान एव खनिज अधिनियम कायम किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 334

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!