अनोखा तीर, हरदा। मां नर्मदा नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर 04 फरवरी मंगलवार प्रात: 11 बजे विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम-हंडिया स्थित नर्मदा मंदिर में पूजन-अर्चन कर क्षेत्र की समृद्धी व खुशहाली की कामना कर जीवनदायनी मां नर्मदा को 511 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की जाएगी। ज्ञात हो कि विधायक डॉ. दोगने क्षेत्र की समृद्धि व खुशहाली के लिए विगत 12 वर्षों से माँ नर्मदा को नर्मदा जयंती के सुअवसर पर चुनरी अर्पित करते आ रहे हंै। विधायक दोगने द्वारा समस्त कांग्रेसजनों व क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम उपस्थित होने की अपील की गई है।
Views Today: 4
Total Views: 466