जिला पुलिस ने किया रन्हाईकला में संवाद सम्मेलन

 

सायबर, महिला, बाल और घरेलू हिंसा जैसे अपराधों के प्रति किया जागरूक

अनोखा तीर, हरदा। जिला पुलिस द्वारा शनिवार को ग्राम रन्हाईकला में जनसंवाद सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपराधों की रोकथाम और लोगों को को अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में सायबर अपराध, महिला अपराध, बाल अपराध, घरेलू हिंसा, यातायात जागरूकता और अनैतिक व्यापार जैसे गंभीर अपराधों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित ग्रामीणों को इन अपराधों से बचाव के उपाय और कानूनी अधिकारों की जानकारी भी दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामिणों से कहा कि समाज में अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस और जनता के बीच समन्वय बेहद जरूरी है। अपराधों के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने साईबर अपराध ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, सोशल मीडिया सुरक्षा और बैंकिंग फ्राड से बचने के उपाय भी बताए। अन्य अपराधों महिला अपराध, बाल अपराध, घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी देते हुए कानूनी अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया। कार्यक्रम में यातायात नियमों की जानकारी देते हुए दुर्घटना से बचने के उपाय सीट बेल्ट, हेलमेट के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। साथ ही ग्रामीणों को अपराधों की प्रकृति को समझाने वीडियों भी दिखाई गई। इस दौरान ग्रामीणों से संवाद एवं उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को सुनकर समाधान पर चर्चा की गई। ग्राम रक्षा समिति की भूमिका पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्रीमती अनुसुईया देवड़ा, शासकीय मिडिल स्कूल से शिक्षक निमिशा त्यागी, प्रमोद उपाध्याय एवं ग्राम रक्षा समिति से राजेश पटेल, शिवशंकर पटेल एवं सदस्य, स्कूल के छात्र- छात्राएं तथा ग्राम से आये महिला एवं पुरुष सहित 300 लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए । एसपी चौकसे ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को न केवल अपराधों के प्रति सर्तक किया गया बल्कि उन्हें जागरूक नागरिक बनने और पुलिस के साथ सहयोग करने का भी संदेश दिया गया। इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापति, श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, एसडीओपी अर्चना शर्मा, डीएसपी महिला सेल अरूणा सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद मर्सकोले, यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश, रजनी गुर्जर, सायबर सेल प्रभारी उमेश ठाकुर सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 308

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!