अनोखा तीर, हरदा। हरदा आदर्श महाविद्यालय हरदा में शहर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा शिक्षिका श्रीमती पूनम खाड़े एवं सुदर्शन गौर के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को अपनी विषय की रुचि अनुसार महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापको द्वारा मार्गदर्शित किया गया। जिसमें रसायन विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका छाया लोंगरे द्वारा परखनली, शंक्वाकार कुप्पी (कोनिकल फ्लास्क), अभिकर्मक बोतल (रीजेंट), मापन नलिका (बेऔरेट), बीकर आदि उपकरणों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया गया तथा प्रयोगशाला में ऑक्जेलिक अम्ल की सहायता से सोडियम हाइड्रोऑक्साइड विलियन की सांद्रता ज्ञात कराई। सहायक प्राध्यापक महेंद्र सोलंकी द्वारा सूक्ष्मजैविकी संबंधी उपकरण जैसे सूक्ष्मदर्शी, इनक्यूबेटर, आटोक्लेव, हॉट एयर ओवन, लेमिनार एयर फ्लो, अपकेन्द्रक आदि उपकरणों के बारे में विज्ञान प्रयोगशाला में विस्तृत जानकारी दी तथा सूक्ष्मदर्शी की सहायता से सूक्ष्मजीवों का अध्ययन किया। इस दौरान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक योगिता गौर, सुनील लोंगरे और दीपिका गौर ने भी विद्यार्थियों को विषयानुसार मार्गदर्षित किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में सहायक प्राध्यापक समाजकार्य प्रभुदयाल उमरिया का विशेष योगदान रहा। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक गणेश विश्वकर्मा ने किया तथा आभार सहायक प्राध्यापक संदीप खरे द्वारा किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 172