राजकुमार वर्मा को पीएचडी की उपाधि

 

अनोखा तीर, हरदा। राजकुमार वर्मा ने अपने शोध कार्य को मध्य प्रदेश के हरदा जिले के संदर्भ में पीएचडी शोध केंद्र स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय हरदा से प्रो. रामकृष्ण पाटिल शोध निर्देशक के निर्देशन तथा डॉ अनंत कुमार सक्सेना कार्यक्रम समन्वयक बरकतउल्ला विवि भोपाल के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। जिसका विषय नगर पालिकाओं की वित्तीयप्रणाली एवं कार्यप्रणाली का मूल्यांकन (हरदा जिले के विशेष संदर्भ में) रहा। राजकुमार वर्मा ने यह शोध नगर पालिकाओं की व्यवस्थाएं, प्रबंधन, कार्यप्रणाली और वित्त व्यवस्थाओं के साथ में आमजन को आने वाली समस्याओं को लेकर किया है, जिसमें उन्होंने पाया कि अधिकांश नगर पालिकाएं जन सहयोग से और बेहतर विकसित हो सकती हैं एवं आय के स्रोत के लिए परिसीमन और उनसे प्राप्त कर वसूली भी आवश्यक है। शोध के मुख्य आधार में जिले की नगरपालिकाओं से संबंधित प्रश्नपत्र के माध्यम से सर्वे और सलाह के लिए अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं आम जनता से फीडबेक आवेदन पत्र और वार्तालाप करके एवं सभी का मूल्यांकन कर के शोध पूर्ण किया है। इस शोध कार्य के साथ ही उक्त विषय पर 4 शोध पत्र भी प्रकाशित किए गए है, जिनमें एक अन्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शोध पत्र शामिल है। डॉ राजकुमार वर्मा वर्ष 2018 में संघ लोक सेवा आयोग से चयनित हुए है। वर्तमान में भारत सरकार, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल (मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़) में युवा अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं तथा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों को संचालित करते हैं। पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने पर डॉ राजकुमार वर्मा के पिता हरिओम वर्मा को समस्त परिवारजनों, गुरुजनों और मित्र बंधुओ ने बधाई दी और सभी ने भविष्य में उन्नति के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

Views Today: 10

Total Views: 228

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!