–पुलिया बनाते ही आई दरार
अनोखा तीर, रहटगांव। रहटगांव क्षेत्र अंतर्गत वनांचल में शासन द्वारा आदिवासियों के हित के लिए आवागमन सुगम करने के लिए बनाई जाने वाली सड़क जिसमें चादिंयापुरा के पास ठेकेदार द्वारा जो रिटर्न बाल, पुलिया बनायी जा रही है इसमें क्वालिटी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, जों निर्माण कार्य किया जा रहा है उसमें दरार आ रही है। वहीं कुछ सड़क सीसी सड़क बन रही है। इसमें क्वालिटी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, जो क्षेत्र के लिए काफी नुकसानदायक है। टिमरनी जनपद उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा लिबर्टी ने बताया कि उक्त सड़क एवं पुलिया सहित अन्य निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है एवं जो सड़क सीसी एवं रिटर्न बाल बन रही है उसमें तराई भी नहीं हो रही है, जिससे जल्द ही यह टूट जाएगी।
Views Today: 2
Total Views: 178