जल जीवन मिशन योजना का नहीं मिल रहा लाभ

 

अनोखा तीर, हंडिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना जिम्मेदार नौकरशाहों की मनमानी के चलते आम ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का जो वादा सरकार ने किया है। उस योजना को जिम्मेदार नुमाईदे पलीता लगा रहे हैं और लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। उधर ग्रामीणजनों की मानें तो हंडिया तहसील क्षेत्र में कांकरदा, रातातलाई, जोगा, हेमापुर सहित कई ऐसे ग्रामीण अंचल हंै, जहां आज भी गरीब परिवारों के यहां नलों में पानी की एक बूंद भी नहीं टपकी है। वह बेचारे या तो अपनी प्यास बुझाने के लिए किसानों के खेत में लगे ट्यूबवेल से पानी भरकर लाने पर मजबूर है या हैण्डपम्प पर घन्टों मशक्कत करने के बाद भी उन्हें पीने का पानी नसीब होता है। ग्रामीणों कि माने तो रातातलाई की पेयजल टंकी भी लम्बे समय से जर्जर हालत में पड़ी हुई है। जिससे पाईप के रास्ते सारा टंकी का पानी ऊपर से गिरने से कभी भी धराशाही होने का अन्देशा बना हुआ रहता है। वही दूसरी तरफ कुछ गांवों में जल जीवन योजना अपूर्ण हालत में पड़ी हुई है। सालियाखेड़ी के ग्रामीणजन अन्य जल स्रोत के माध्यम से अपनी प्यास बुझाने पर मजबूर है। कुछ दिनों बाद गर्मी का मौसम आने वाला है, ऐसे में पेयजल के संकट की समस्या भी बढ़ सकती है। जलस्रोत के रसातल में चले जाने से जल संकट और भी बढ़ जाने की संभावनाओ से इंकार भी नहीं किया जा सकता है।

Views Today: 8

Total Views: 256

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!