प्रवीण धारणियां को बिश्नोई युवा संगठन ने दी श्रद्धांजलि

 

अनोखा तीर, हरदा। अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष भूना निवासी प्रवीण धारणियां का गत 26 जनवरी को असमय निधन हो गया। इससे क्षेत्र के साथ-साथ पूरे बिश्नोई समाज में शोक की लहर दौड़ गई। आज बिश्नोई युवा संगठन के देशभर से आए हुए सदस्यों ने उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। युवा संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक अर्जुन अवार्डी कुश्ती कोच कृपा शंकर पटेल बिश्नोई, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव गोदारा पंजाब, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू कांवा जोधपुर, जयपुर जिला अध्यक्ष भजनलाल बिश्नोई, सुधीर बिश्नोई राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सरपंच संजय लांबा, प्रवीण पूनिया ने कहा कि प्रवीण जी ने बिश्नोई समाज के युवाओं को 2002 में युवा संगठन के रूप में उचित मंच प्रदान किया जो वर्षों से बिश्नोई समाज के युवाओं की बेहतरी के लिए लगातार सकारात्मक और ऊर्जावान कार्य कर रहा हैं। भारतवर्ष में समाज के युवाओं को संगठित करके एक टीम के रूप में उनको खड़ा किया और देश भर में अनेक समाज हितेषी कार्य शुरू किया।भ ोपाल में बिजनेसमैन सबमिट, हैदराबाद में युवा धर्म सम्मेलन, मुंबई, चेन्नई, पुणे, बैंगलोर सहित दक्षिण भारत के अनेक शहरों व हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, अबोहर व राजस्थान के बिश्नोई बाहुल्य जिलों सहित मुक्तिधाम मुकाम में युवा सम्मेलन की शुरुआत की।

इसके साथ ही रक्तदान शिविर, शिक्षा, रोजगार व कैरियर सम्मेलन सहित अनेक कार्य लगातार किए, इसके साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं व अमर ज्योति पत्रिका के माध्यम से शिक्षा के विभिन्न आयाम व करियर काउंसलिंग के बारे में भी विस्तार से बताते थे।अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन आज के दिन संकल्प लिया कि उनके द्वारा शुरू किए गए सभी प्रकल्पों को निरंतर जारी रखेगा और उनके विचारों को धरातल पर लागू करने के लिए लगातार सक्रियता से कार्य करेगा, देश व समाज के लोगों की बेहतरी के लिए लगातार अपना अमूल्य सहयोग देता रहेगा। फरवरी माह में संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ-साथ सभी प्रदेशो के पदाधिकारीयों की भी ऑनलाइन मीटिंग आयोजित करके भविष्य की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर मध्य प्रदेश अध्यक्ष सुहागमल पंवार, प्रदेश संरक्षक इंदरजीत धारणियां, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नरषोत्तम मेजर, महासचिव राजीव पूनिया, प्रेस सचिव रामनिवास बेनीवाल, संदीप धारणियां, शिव ढुकिया रतिया, ओम विष्णु बेनीवाल, सुरेश गोदारा बॉक्सर, सतीश एडवोकेट, कुलदीप, सुशील सिवानी, अनूप पूनिया मंगाली, सुनील मंत्री टोहाना सहित अनेक युवा साथी उपस्थित थे।

Views Today: 18

Total Views: 474

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!