अनोखा तीर, हरदा। शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा की क्रीड़ा अधिकारी भारती चंदेल ने बताया कि 17 जनवरी 2025 को शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय पिट्टू महिला प्रतियोगिता में महाविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला पिट्टू संघ के अध्यक्ष गिरजा शंकर राजपूत द्वारा सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। उनके अनुसार पिट्टू भारत का पारंपरिक खेल है और इसको आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास जो खिलाड़ियों के लिए आवश्यक है किए जाएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य विजय अग्रवाल, जगदीश शर्मा अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक कबड्डी, आनंद तिवारी सहसचिव, बलवंत सिंह राजपूत महाराणा संघ जिला अध्यक्ष, रानू तिवारी, विदितसिंह राजपूत, महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Views Today: 4
Total Views: 478