–अनकहे वीरों का किया सम्मान
अनोखा तीर, हरदा। ज्ञानगंगा हायर सेकेंडरी स्कूल में बसंत उत्सव (वार्षिक उत्सव) मनाया गया। कार्यक्रम अनकहे वीरों के जीवन पर आधारित था। अनकहे वीरों से तात्पर्य वह वर्ग जो किसी मान सम्मान या तस्वीर के बिना अपेक्षा के निरंतर अपने कर्तव्यपथ पर चलते रहे हैं, परंतु कोई भी देश इनके बिना उन्नति नहीं कर सकता जैसे माता-पिता, शिक्षक, किसान, पर्यावरण मित्र, फायरफाइटर, डॉक्टर, सफाईकर्मी, वैज्ञानिक, पुलिस, सेना, खिलाड़ी। संस्था के छात्र-छात्रों द्वारा इन्हीं पर आधारित एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिससे पूरा ज्ञानगंगा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा, अनकहे वीरों के मुख्य अतिथि शिक्षक कैलाश पांडे का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपना पूरा जीवन छात्र-छात्राओं एवं समाज को समर्पित कर दिया। किसान के रूप में हरिसिंह राजपूत अबगांव खुर्द थे, जो अन्न का उत्पादन कर देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। फायरफाइटर के रूप में मोहम्मद अशरफ हुसैन थे जिन्होंने (कोविड) कोरोना काल में अपनी जान की चिंता किए बिना मानवता की सेवा की एवं कई गुमनाम शवों का अंतिम संस्कार कर अपना मानवीय धर्म निभाया। सफाईकर्मी के रूप में संस्था में ही कार्यरत श्रीमती सलमा खान एवं समस्त अतिथियों को शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था ऐसे धरातलीय हीरो के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करती है। संस्था प्राचार्य अर्जुन सिंह चौहान ने संस्था का विजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अलीसा एवं राधिका चौहान ने किया। अंत में आभार संस्था की शिक्षिका श्रीमती अर्चना शर्मा ने व्यक्त किया।
Views Today: 2
Total Views: 244