अनोखा तीर, हरदा। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हरदा में 22 जनवरी से चल रहे वार्षिकोत्सव का समापन हुआ। इस उत्सव में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण सिकरवार ने की। विशेष अतिथि के रूप मे शासकीय आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य विजय अग्रवाल उपस्थित रहे। प्राचार्य श्री अग्रवाल ने मेधावी विद्यार्थियों एवं वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया, जिनमें गीत, नृत्य, नाटक, कविता पाठ और अन्य प्रतियोगिताएं शामिल थीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित कर इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा, हमें अपने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा पर बहुत गर्व है। हमें विश्वास है कि हमारे छात्र-छात्राएं भविष्य में भी इसी तरह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। अंत में प्राचार्य ने सभी को उत्सव की सफलता हेतु बधाई दीं। इस वार्षिक उत्सव में कॉलेज के प्राचार्य डॉ.राजीव खरे, कार्यकारी निदेशिका डॉ.क्षमा खरे, उपप्राचार्य संजय भार्गव एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Views Today: 2
Total Views: 468